#Alwar #CBI #AlwarPolice
अलवर के तिजारा पुलिया पर नाबालिक से दरिंदगी के मामले में एफएसएल टीम ने सीबीआई जांच से पहले इस मामले की दुर्घटना के रूप में जांच की है। एफएसएल टीम ने अलवर पुलिस और डीएसटी टीम के साथ मिलकर सीन को रिक्रिएट किया। लेकिन जिस मकसद से पुलिस सीन को रिक्रिएट करना चाह रही थी, उस मकसद में उन्हें ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं हुई। पुलिस ने इस रिक्रिएशन में करीब 30 मिनट लगाए।